RAM क्या हैे ? एवं इसके प्रकार ।

 

 *RAM (Random access memory)

     RAM को read/write मैमोरी भी कहते है क्योकि इस मेमोरी मै हम डाटा को संग्रहित डाटा को पढ भी सकते है। RAM कम्प्यूटर की अस्थायी मेमोरी होती है । इनपुट डिवाइस  व्दारा इनपुट किया गया डाटा क्रिया से पहले RAM मे ही संग्रहित होती है और C.P.U. व्दारा आवश्यकतानुसार वहाँ से प्राप्त कर  लिया जाता है । RAM मै डाटा या प्रोग्राम अस्थायी रूप से संग्रहित होता है । कम्प्यूटर  बंद हो जाने पर या बिजली प्रवाह रूक जाने पर RAM मे संग्रहित डाटा मिट जाता है इसलिए RAM को Volatila या अस्थायी मैमोरी भी कहते है ।

   *RAM की विशेषताएँ

1. Ram User program को Execute करने हेतु आवश्यक सिस्टम Program को भी संग्रहित करती है ।

2.मेन मैमोरी हमेशा   CPU व्दारा ही एङ्रस की जाती है ।

3.इसमे डाटा को पढा एवं लिखा भी जा सकता है

  *   RAM के प्रकार 

पर्सनल कम्प्यूटर मे साधारणतया दो प्रकार की RAM का प्रयोग किया जाता है ।

(1)      डायनैमिक रैम (DRAM)– डायनैमिक रैम को संक्षिप्त मे DRAM के नाम से भी जाना जाता है । DRAM को जल्दी-जल्दी रिफ्रेश(Refresh) करने की आवश्यकता पडती है । रिफ्रश का अर्थ यहाँ पर चिप को विधुत आवेशित करता है । यह एक सेकेण्ड मे लगभग हजारो बार रिफ्रश होती है । बार-बार रिफ्रश करने के कारण यह दुसरे रैम की अपेक्षा धीमी होती है ।

(2)      स्टैटिक रैम (SRAM )– यह कम रिफ्रश  होती है, जिसके फलस्वरुप  डाटा अधिक समय तक रहता है । स्टैटिक रैम को संक्षेप मे SRAM के नाम से भी जाना जाता है। SRAM अन्य सभी रैमस की अपेक्षा अधिक तेज एवं महंगी होती है।


RAM Image-





Comments