रोम क्या है इस के प्रकार एवं इस की विषेशताए
ROM
एक non volatile Memory होती है. इसका मतलब की यह एक ऐसी memory device या storage medium होती है जो की information को permanently
store करती है. इसका पूरा नाम है Read Only Memory इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की इस
Memory को हम बस Read कर सकते है.
रोम के प्रकार – Types Of ROM in Hindi
वैसे
तो ROM 4 Types के
हैं जो की निचे दिए गए हैं.
1.Masked Read Only Memory
ये
सबसे पहला वाला ROM है, ये आज कल की दुनिया
में इसका इस्तेमाल बिलकुल ही नहीं होता. ये Read Only Memory Hard Wired
Devices है.
जिसमे पहले से Pre-Programmed Data और Instruction Store किया ज्याता था. इस
तरह के Memory काफी महंगे हुआ करते थे. उस ज़माने में, अभी MROM कंही भी नहीं मिलेगा.
2.Programmable Read Only Memory
ये
एक ऐसा Read Only Memory है जिसको हम बस एक बार ही बदल सकते हैं. यहाँ पे बदलना
मतलब PROM में कुछ नया Program डालना और एक इसको update भी बोला ज्याता है.
एक बार Update करने के बाद कोई भी इसको दोबारा Update नहीं कर सकता.
User
Blank PROM खरीद
ता है और उसके बाद उसमे जो Instruction डालना चाहता है वो
दाल सकता है (Instruction मतलब कुछ command होते है जो कुछ काम
करते हैं).
इस
Memory में छोटे छोटे fuse होते हैं, जिनके अंदर programming
के
जरिये Instruction डाला ज्याता है. इसको एक बार programmed
करने
के बाद दोबारा Erase नहीं कर सकते.
3.Erasable and Programmable Read
Only Memory
इस
ROM का
और एक Type है, इसकी
खासियत यह है की इसको हम Erase भी कर सकते हैं और फिर से programmed भी कर सकते हैं. इस memory को erase करने का तरीका काफी
अलग है जिसमे आपको इस Memory को 40 Minute तक Ultra Violet Light से pass किया जाता है तब जाके ये Memory खाली होती है.
थोडा
और विस्तार में जानते हैं इस काम को हासिल करने के लिए “EPROM
Eraser” का भी इस्तेमाल होता है. Programming करते वक्त,
(Programming करने
का मतलब वही है Update करना या फिर कुछ नया Program डालना) इसके अंदर Charge को डाला ज्याता है, जो की करीबन 10 सालो से भी जादा तक
रखा जाता है क्यूंकि Charge को बहार निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं होता इसलिए वो उस Memory के अंदर रह जाता
है.
तो
इसी Charge (instruction) को Erase करने के लिए Ultra
Violet Light को
Quartz Crystal Window (lid) के जरिये Pass किया ज्याता है. इस Light के प्रभाव से ही सब Charge
Erase हो
ज्याता है. ये थी कुछ जानकारी Erasable and Programmable ROM के बारे में.
4.Electrically
Erasable and Programmable Read Only Memory
Technology
के
बदलाव से Read Only Memory को भी बार बार बदलने की जरुरत पड़ी, इसी वजह से इस Memory का इस्तेमाल हुआ.
इसकी खासियत यह है की इसको हम 10 हजार बार Erase कर सकते हैं और Programmed
कर
सकते हो और बस 4 से 10
Millisecond के अंदर हम इसको Erase और Programmed
भी
कर सकते हैं.
हम
इसमें Memory के कोई भी Location को Select कर सकते हैं और उसी को हम Erase और Programmed
कर
सकते हैं. हम को पुरे Chip को खाली करने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती. इस Advantage की वजह से ये EEPROM आसन है पर धीरे है.
तो
अबतक आप जान ही गए ROM क्या है (What is
ROM in Hindi) और Types of ROM in Hindi अब उसके लाभ के बारे
में जानते हैं.
रोम कैसे काम करता है?
जब
भी हम Computer को Switch On करते हैं, तब
आपके Computer और एक चट्टान में ज्यादा अंतर नहीं होता है. मतलब की दोनों की computing
power एक
समान ही होती है.
इसलिए
कुछ तो चाहिए जो की आपके computer के भीतर होना चाहिए जो की उसे ये बताए की उसमें दुसरे hardwares जैसे की keyboard,
mouse, disk drive सभी attached हैं.
इसी
को generically कहा जाता है “BIOS” (Basic
Input Output System). भले ही शुरुवात में आपका computer इतना ज्यादा smart न हो लेकिन ये BIOS chip जो की computer में होते हैं वो computer को मदद करते हैं वो
सभी startup routines को access करने में जो की stored होते हैं एक disk
drive, और
इसमें वो RAM का
भी इस्तेमाल करते हैं सभी प्रकार के computations के लिए.
ये
BIOS stored होते हैं एक ROM chip, अन्यथा computer को पता कैसे चले की
उसके साथ दुसरे क्या hardwares assoicited हैं.
RAM
के
तरह ही ROM chips में भी columns और rows के grid होते हैं. लेकिन जहाँ पर ये columns और rows
intersect करते
हैं, वो
इन ROM chips में fundamentally अलग होते हैं RAM chips की तुलना में.
जहाँ
RAM transistors का इस्तमाल करते हैं एक capacitor को turn on या off करने के लिए, उसे intersection
में
access करने के लिए, वहीँ
ROM diode का इस्तमाल करते हैं इन lines को connect करने के लिए अगर उनकी
value हो 1. वहीँ
अगर उनकी value 0 हो तब lines बिलकुल ही connected नहीं होते हैं.
ROM chip को सही ढंग से कार्य
करने के लिए उसकी programming पूरी तरह से perfect होना बहुत ही आवश्यक
होता है और उसके साथ complete data का होना भी महत्वपूर्ण है जब chip को create किया जा रहा हो. ऐसा
इसलिए क्यूंकि आप एक standard ROM chip को दुबारा reprogram या rewrite नहीं कर सकते हैं.
यदि
कुछ गलत हो जाता है या कोई data आपको update करना होता है तब ऐसे
में आपको वो ROM बदलना
होता है या नया बनाना होता है. इसलिए ROM Chip के original
template को
create करना बहुत ही कठिन कार्य होता है वहीँ इसमें बहुत से trial और error किया जाता है.
Advantages Of ROM in Hindi
तो
अब जानते हैं, ROM के क्या क्या फायदे हैं तो उमीद करता उपर की सारी जानकारी समझ आगई
होगी.
·
इसकी प्रकृति Non-Volatile है, जो की program स्थाई रूप से रखता
है.
·
इसके data अपने आप नहीं बदलते है, बदलने से ही data बदलता है.
·
ये RAM से सस्ता होता है.
·
RAM से ज्यादा भरोसेमंद हैं. क्यूंकि RAM में Data तब तक रहता है जब तक Power
Supply रहता
है.
·
ये स्थिर है और जिसको बार बार Refresh करने की कोई जरुरत
नहीं.
·
इसमें data को बोहत सोच समझ के डाला ज्याता
है जिसको हम बार बार बदल नहीं सकते.
ये
तो कुछ जानकारी थी Advantages Of ROM in Hindi
Rom Image
मेरी अंतिम निर्णय
तो
दोस्तों आज की जानकारी थी ROM क्या है (What is
ROM in Hindi) आपको काफी अछि लगी होगी, उमीद करता हूँ आपको
ये जानकारी आपके काम आये. वैसे अगर आप Student हैं तो ये जानकारी
आपके ज्यादा काम अये गी. अगर आपको RAM के बारे में जानना है
तो आप मेरा दूसरा Article भी पढ़ा सकते हो.
Comments
Post a Comment