MICROSOFT OFFICE क्या है ? कम समय मे अधिक जाने ............
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनया गया
कुछ अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का संग्रह है। जिसे माइक्रोसॉफ्ट
ऑफिस के पैकेज के नाम से भी जाना जाता है, जो किसी ऑफिस के सभी जरूरतों को पूरा करता है। इसके अंतर्गत MS Word, MS Excel, MS Publisher, MS Access MS
PowerPoint, MS Outlook एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आते है।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी
के संस्थापक (Founder) अमेरिकन व्यक्ति बिल गेट्स(Bill Gates) है। और ये कंपनी
अमेरिका में है।
Step for how to open
ms Office:-
Click
Start Button 8> Click
All Program > Choose MS Office
History of MS Office /
माइक्रोसॉफ्ट
ऑफिस के इतिहास की बात करें तो यह C++ Programming Language में लिखा गया 30 साल पुराना Software
है, इनकी शुरुवात सर्वप्रथम सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन
द्वारा पहले Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए किया गया। Microsoft
Office C++ Programming भाषा में तैयार किया गया Microsoft Office Microsoft Office Programming Software है Microsoft Office को 1969 में Apple के Make operating
system के लिए बनाया गया था और Microsoft
windows operating system के लिए 1990 में Microsoft Office का प्रथम संस्करण जारी किया गया जो कि Microsoft Office का 3.0 Version था Microsoft company के Founder बिल गेटस (Bill Gates) हैं जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की
सूची में आते हैं उसके बाद सन् 1990 में Microsoft
Windows के लिए
प्रथम संस्करण लाया गया फिर आगे कई संस्करण आये, "Microsoft Office
- 2019" इसका
वर्तमान संस्करण है।
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के घटक - Component of Microsoft Office
·
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
·
माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल (Microsoft Excel)
·
माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइण्ट (Microsoft PowerPoint)
·
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
·
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड क्या है - What is Microsoft Word
MS word Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) कंपनी द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर है. MS word सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला word
processing सॉफ्टवेयर है इसका
इस्तेमाल स्कूलों, कालेजो,
दफ्तरों और कई जगहों पर होता है.
MS word का सबसे पहला version
1988 में आया था तब इसका नाम MS work या microsoft work हुआ करता था. इसके बाद से MS word के काफी सारे versions
आ चुके है.
Microsoft Word दुनिया का सबसे
लोकप्रिय Word Processors है Word Processors ऐसा Software होता है जिसकी मदद से हम कोई भी Document को तेजी से बना सकते हैं उसमें बदलाव कर
सकते हैं उसमें वे सारे Tools होते हैं जो किसी भी Document को बनाने के लिए जरूरी होते हैं इससे आप Letter, Resume, Application, Invitation आदि आसानी से Type कर सकते है Microsoft Word दुनियाभर के कार्यालयों में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने
वाली Application है
uses
v Letter Writting
v Report Writting
v Brochure Creation
v Banner Making
v Resume Making
v Poster Making
v Invoice Creation
v Newsletter Making
v Notes Making
v Invitation Cards
v Certificates
v Business Cards
Comments
Post a Comment