MICROSOFT OFFICE क्या है ? कम समय मे अधिक जाने ............
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनया गया कुछ अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का संग्रह है। जिसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पैकेज के नाम से भी जाना जाता है , जो किसी ऑफिस के सभी जरूरतों को पूरा करता है। इसके अंतर्गत MS Word, MS Excel, MS Publisher, MS Access MS PowerPoint, MS Outlook एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आते है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक ( Founder) अमेरिकन व्यक्ति बिल गेट्स ( Bill Gates) है। और ये कंपनी अमेरिका में है। Step for how to open ms Office:- Click Start Button 8> Click All Program > Choose MS Office History of MS Office / माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के इतिहास की बात करें तो यह C++ Programming Language में लिखा गया 30 साल पुराना Software है , इनकी शुरुवात सर्वप्रथम सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा पहले Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए किया गया। Microsoft O...